Jamshedpur (Nagendra) । पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी और सतत विकास की भावना को समर्पित करते हुए, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज़ ने वन महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में सप्ताहभर चलने वाले वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। यह पहल 1 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है और टाटा स्टील की सस्टेनेबिलिटी मुहिम "ग्रीनोवेशन – जहां स्टील और सस्टेनेबिलिटी का मेल है" के तहत पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में कंपनी की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह वृक्षारोपण अभियान जमशेदपुर के कई प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कर्मचारियों, समुदाय के सदस्यों और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इसका उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और पर्यावरणीय जागरूकता को प्रोत्साहित करना है। वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम इस प्रकार है:
1 जुलाई को सुबह 10:00 बजे – एसपीएस, उलियान ।
2 जुलाई को सुबह 10:00 बजे – एटीबीसीएल (ब्रिज के दाहिने ओर) ।
3 जुलाई को सुबह 11:00 बजे – रोड नंबर 19, कदमा ।
4 जुलाई सुबह 10:00 बजे – सीआरएम बारा (रोड एवेन्यू) ।
5 जुलाई को सुबह 10:00 बजे – सी2 क्वार्टर, आई एस डब्ल्यू पी ।
6 जुलाई को सुबह 10:00 बजे – जमशेदपुर नेचर ट्रेल, सीएच एरिया ।
7 जुलाई को सुबह 10:00 बजे – अपेक्स अस्पताल के पास, बाराद्वारी एरिया ।
यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति टाटा स्टील के गहरे प्रतिबद्ध मूल्यों को दर्शाती है और कंपनी के व्यापक ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और अभिशासन) लक्ष्यों के अनुरूप है।
No comments:
Post a Comment