Upgrade Jharkhand News. इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने सत्र 2025–26 की शुरुआत मंगलवार को क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष सनोबर हसन और सचिव अंतरा चक्रवर्ती के नेतृत्व में पौधारोपण कर की। यह कार्यक्रम क्लब की सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के अंतर्गत पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। वन विभाग के सहयोग से यह आयोजन घोड़ाबांधा स्थित हिरण पार्क में संपन्न हुआ, जहाँ आम, जामुन, बरगद और अमरूद के कुल 50 पौधे लगाए गए। इस नेक कार्य में कई वन रेंजरों ने भी भाग लिया और क्लब को सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सनोबर हसन ने उपस्थित जनों को पेड़-पौधों के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा, “पेड़ केवल मानव जाति ही नहीं, बल्कि समस्त जीव-जंतुओं के जीवन का आधार हैं। पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष हनोवर हसन,डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा, आईपीपी पापिया चटर्जी, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, जया चौधरी, अनुप सोहनपाल, अरूणा सिंह सहित क्लब की कई सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर पौधारोपण में भाग लिया और हरियाली के इस अभियान को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment