Jamshedpur (Nagendra) । शहर की सामाजिक एवं धार्मिक दो संस्था क्रमशः श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर एवं भयली महिला मंडल सोनारी द्धारा संयुक्त रूप से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आगामी 22 से 28 जुलाई तक बिष्टुपुर स्थित श्री श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर (श्री राम मंदिर के बगल में) में होने जा रहा हैं। जिसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में रविवार को भटली परिवार के अध्यक्ष गगन रूस्तोगी, महासचिव ललित डांगा और महिला मंडल अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर आगे बताया कि वृन्दावन से कथावाचक भागवत भ्रमर आचार्य श्री मयंक जी महाराज कथा का प्रसंग करने के लिए शहर पधार रहे हैं।
भागवत कथा रोजाना दोपहर 3 बजेे से संध्या 7 बजे तक होगा। प्रतिदिन सुबह पूजा होगी। पहले दिन मंगलवार 22 जुलाई को सुबह 09 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकलेगी, जो बिष्टुपुर मुख्य मार्ग से कथा स्थल वापस पहुॅचकर समाप्त होगी। कलश शोभा यात्रा से पहले यजमानों द्धारा पुजा की जायेगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने का अनुरोध किया हैं। इसे सफल बनाने की तैयारी में गगन रुस्तगी, ललीत डाँगा, संदीप बजाज, मुरारी लाल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रवीण भालोटिया, मनीष सिंघानिया, धीरज चौधरी, मनोज खेमका, महेश सिंघानिया, बिस्सू नरेडी, महाबीर अग्रवाल, गणेश भालोटिया, देवाशीष चौधरी, मनोज पलसानिया, बंटी चगिल, पायल रुस्तगी, उमा डाँगा, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, कविता अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, मधु सिंघानिया आदि सहित दोनों संस्थाओं के सभी सदस्य लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment