Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का 48वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से संपन्न, नए अध्यक्ष पुनीत कौंटिया ने संभाला पदभार The 48th installation ceremony of Rotary Club of Jamshedpur East concluded with great pomp, new president Puneet Kauntia took charge

 


Jamshedpur (Nagendra) । रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का 48वां अधिष्ठापन समारोह भव्यता और जोश के साथ बेल्डीह क्लब में संपन्न हुआ। यह समारोह क्लब के सेवा कार्यों और नेतृत्व में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन डी. बी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष कॉर्पाेरेट सेवाएं, टाटा स्टील, रहे। समारोह में पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने अपने दायित्व नव-निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कौंटिया को सौंपे। साथ ही रोटेरियन आर. संतोषी को वर्ष 2025-26 के लिए सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया। इस वर्ष रोटरी इंटरनेशनल का थीम “छपजम वित ळववक” घोषित किया गया, जो एकता, समर्पण और सामाजिक सेवा की भावना को दर्शाता है। 



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो आशा और सेवा का प्रतीक रहा। पूर्व अध्यक्ष शुभ्रजीत बसु ने पिछले वर्ष की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान क्लब की वार्षिक अधिष्ठापन बुलेटिन का भी विमोचन किया गया।  मुख्य अतिथि डी. बी. सुंदर रामम ने क्लब की सेवाओं की सराहना करते हुए नई कार्यकारिणी को और भी जोश और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समुदाय आधारित पहल और सार्वजनिक-निजी सहयोग को जरूरी बताया। इस मौके पर रोटेरियन डी. एन. जेना, कुसुम ठाकुर (सहायक गवर्नर), रोटेरियन शरत चंद्रन (क्षेत्रीय निदेशक), जोन 5 और 6 के क्लबों के अध्यक्ष व सचिव, विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष, सिंहभूम चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) सहित रोटरी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।समारोह उत्साह, ऊर्जा और सेवा भावना से परिपूर्ण रहा। 



रोटेरियन्स ने “सेवा से ऊपर स्वयं” के मूलमंत्र को दोहराते हुए आने वाले वर्ष में समाजहित में और अधिक कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा संचालित प्रमुख सामाजिक परियोजनाओं में शामिल हैं- टीबी जागरूकता अभियान- स्वास्थ्य शिक्षा और प्रारंभिक जांच के जरिए कमजोर वर्गों तक पहुँचना। ‘सहेली सेंटर’- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास एवं सहयोग। सिद्धेश्वर मूक-बधिर विद्यालय का सहयोग- विशेष बच्चों को शिक्षा और सामाजिक अवसर उपलब्ध कराना।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template