Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रेडक्रॉस भवन में स्वर्गीय एनके घोष की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 73 यूनिट रक्त संग्रह किया गया A total of 73 units of blood were collected in the blood donation camp organised in the memory of late NK Ghosh at Red Cross Bhawan

 


Jamshedpur (Nagendra) । 8 जुलाई को भारी वर्षा भी रक्तदाताओं को रोक न पाई, आज रेड क्रॉस भवन में रक्तदाताओं ने भारी वर्षा के बीच भी आकर रक्तदान किया। प्रत्येक माह की भांति आज 8 जुलाई को रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। स्वतंत्रता सेनानी व एन. के. घोष एंड ब्रदर्स के संस्थापक स्व. एन. के. घोष की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डी. के. घोष के संयोजन में सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया, उन्होने जमशेदपुर में रक्तदान के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं के कारण ही अनेकों लोगों को नया जीवन मिल पाया है। उन्होने शहर के चिकित्सीय संस्थानों को उनकी भूमिका याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें नियमित अन्तराल पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना है ताकि उनके संस्थान में इलाजरत मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके, न कि वे जरूरत के समय मरीजों के परिजनों को इसके लिए परेशान करें। 


उन्होने रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम की सराहना की और कहा कि इस संस्थान में सभी का सहयोग लेकर नियमित रूप से रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता है। सम्मानित अतिथि के रूप मे उपस्थित एचडीएफसी बैक के टेरीटोरी हेड संदीप तिवारी ने कहा कि रक्तदान की कोई तुलना नहीं है, उन्होने कहा कि उनके बैंक द्वारा रक्तदाताओं के सम्मान में हमेशा कुछ न कुछ किया है और उनका यह प्रयास रक्तदाताओं के रक्तदान के सामने बहुत छोटा है। उन्होने कहा कि उनकी संस्था हमेशा रक्तदाताओं के सम्मान के लिए खड़ी है और आगे भी रहेगी।  रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डी. के. घोष ने स्वागत भाषण देते हुए अपने पिता के संघर्ष काल व स्वतंत्रता संग्राम में उनके संस्मरण को याद किया। धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन दीपक कुमार मित्रा ने किया। 



शिविर में समाजसेवी व राजनीतिक कार्यकर्ता सुबोध श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं के रक्तदान को सराहा। अतिथियों ने रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।  उद्घाटन सत्र का संचालन रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने किया। रक्तदान शिविर में घोष परिवार से बी. पी. घोष, एम.पी. घोष, एडवोकेट सुभाशीष घोष, इन्द्रनील घोष, सुख घोष, स्वागतोमा घोष, हीरक घोष, डॉ. लाल कमल घोष, सुभोजित घोष, हीरा प्रसाद, इन्द्राणी घोष प्रसाद, मुनमुन घोष, रतना घोष मुख्य रूप से शामिल होकर स्व. एन. के. घोष को अपनी श्रद्धांजली अर्पित किया। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, उन्होने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की चिकित्सक डॉ. निर्जला झा के नेतृत्व में तकनिशियनों की टीम ने 73 यूनिट रक्तदान प्राप्त किया। आज दो रक्तदाता बीरेन्द्र नारायण मित्रा, हीरा कृष्ण प्रसाद को 25वें रक्तदान का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।



शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधाकान्त वर्मा, विश्वकर्मा वर्मा, जीसी मंडल, केबीएस त्रिवेदी, सरस्वती सरकार, अरबिन्द सरकार, समीर सरकार, समीर दत्ता, राजेश मोहन प्रसाद, शान्ता अधिकारी, इन्टर्न मेघा बाग के साथ रेड क्रॉस के 208वें बैच के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वहीं दूसरी ओर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ कम्पनी के सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से लगातार आयोजित किये जा रहे शिविरों की कड़ी में इस माह का दूसरा स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोलमाकोचा में आयोजित होगा, जिससे सारुदाह, जुगीतोपा, तालेबेड़ा, लेपोपुतुर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर ग्रामीणों से शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह किया है, शिविर में दवा व चश्मा निशुल्क प्रदान किया जाता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template