Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा समाजसेवी एवं रेड क्रॉस सोसाईटी के पेट्रन कृष्ण मुरारी गुप्ता के 75वें जन्मदिन पर आज 776वें नेत्र शिविर का शुभारंभ बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया गया। राजस्थान सेवा सदन, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से कृष्ण मुरारी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में आज 56 नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 42 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया, जिनकी जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। शिविर में उपस्थित पेट्रन कृष्ण मुरारी गुप्ता ने चयनित नेत्र रोगियों को नेत्र ऑपरेशन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
रविवार को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर आवश्यक दवा, चश्मा के साथ आंखों की देखभाल की जानकारी देकर विदाई की जायेगी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के देखरेख में संचालित नेत्र शिविर के जांच सत्र के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, रेड क्रॉस के संरक्षक सदस्य कृष्ण मुरारी गुप्ता, समाजसेवी गणेश राव, प्रशान्त कुमार गुप्ता, राकेश मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थें। कार्यकर्ता राजेश मोहन प्रसाद, अशोक कुमार घोषाल, अशोक कुमार सिंह, राधेश्याम कुमार, आशीष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रविवार को ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन दोपहर 3 बजे राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में होगा।
No comments:
Post a Comment