Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रॉबिन हुड आर्मी ने स्वतंत्रता दिवस पर 'मिशन संकल्प 78' की शुरुआत की Robin Hood Army launched 'Mission Sankalp 78' on Independence Day

 


Jamshedpur (Nagendra) । रॉबिन हुड आर्मी ने स्वतंत्रता दिवस पर 'मिशन संकल्प 78' की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य 78 लाख नागरिकों तक मदद पहुंचाना और भारत के 78 सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार करेगा।रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर ,इस मिशन के तहत 2.5 लाख कच्चे को भोजन पैकेट वितरित करेगा और 2 सामुदायिक स्थानों को बेहतर बनाएगा। इन स्थानों की सफाई,  हरियाली युक्त माहौल और जन उपयोगी बनाया जायेया। बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में रविवार को एक प्रेसवार्त्ता आयोजित कर रॉबिन हुड आर्मी ने इस अभियान को लॉन्च किया। रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य भवानी शंकर अग्रवाल व अरुण ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि आम जन चावल, दाल, सोया सॉस, बिस्किट और नमक जैसे जरूरी सामान दान कर सकते हैं. यह मिशन लोगों द्वारा ही चलाया जा रहा है और निःस्वार्थ सेवा और उदार सहयोग से वे जमीन पर इसे उतारना चाहते हैं। रॉबिन हुड आर्मी एक जीरो फंड, स्वयंसेवी संस्था है।



जो देश के 400 शहरों और दुनिया भर के 14 देशों में काम कर रही है। भावानी अग्रवाल ने कहा कि यह पूरा मिशन स्वयंसेवकों, नागरिकों और सहयोगियों द्वारा जो सेवा और योगदान में विश्वास रखते हैं, द्वारा ही चलाया जा रहा है। हम यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि सेवा भावना से समाज में बडा बदलाव लाया जा सकता है. इस अवसर पर प्रेसवार्ता में ज्योति, अंकुश, महावीर शर्मा, ओम, मिसूक अंकुर, जैक्सन, शुभम, अनीता, रवि समेत कोर टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template