Jamshedpur (Nagendra) । मेरा युवा भारत पूर्वी सिंहभूम, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर तथा व्यक्तित्व विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 11 जुलाई को डिमना बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में बस्ती के महिलाओं के साथ विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। मौके पर उपस्थित मानगो नगर निगम के सीओ पुष्पा टोप्पो , डालसा के पीएलवी दिलीप जायसवाल, नागेन्द्र कुमार एवं मनोज महतो तथा व्यक्तित्व विकास संस्थान के सचिव मनोज राजवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्पा टोप्पो एवं दिलीप जायसवाल ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से जनसंख्या में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है उसका शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , पर्यावरण पर कुप्रभाव पड़ रहा है। अगर हम सब जनसंख्या के प्रति सचेत नहीं हुए तो हमारा जीवन गंभीर संकट में पड़ जाएगा।
इसलिए हम दो हमारे दो कथन को चरितार्थ करने की जरूरत है। वहीं पीएलवी नागेन्द्र कुमार व मनोज महतो द्वारा डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे में भी बताया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलू हिंसा , चाल्ड प्रोटेक्शन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति मुंडा, रूबी सिंह, चम्पा सिंह, सुमित दास , पिंकी पांडेय सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment