Jamshedpur (Nagendra) । लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के लिए आज का दिन गौरवशाली रहा, जब क्लब के नए सत्र की औपचारिक शुरुआत के साथ नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ए रीजन-1 जॉन-सी का जॉन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। क्लब की नई अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, सचिव लायन आयुष्मान सिंह और कोषाध्यक्ष लायन सौरव आनंद को भी पदभार सौंपा गया। सभी नवचयनित पदाधिकारियों ने सेवा, समर्पण और समाज के लिए कार्य करने के संकल्प के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ ग्रहण कीं।
इसी कड़ी में डॉक्टर्स डे और सी.ए. डे के पावन अवसर पर समाज के लिए समर्पित सेवा देने वाले डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया। जिन विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया, उनमें सी.ए. रमेश अग्रवाल, सी.ए. तारक घोष, सी.ए. गौतम कुंडू, सी.ए. विकास सिंह, डॉ. भास्कर, डॉ. जिया अहमद, डॉ. कृष्णा, डॉ. संतोष कुमार संगीत, डॉ. एन.सी. गोराई, और डॉ. राणा प्रवीण शामिल थे। जिसके बाद केक काटकर लायंस डे, डॉक्टर्स डे और सी.ए. डे मनाया गया। इस अवसर पर एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने कहा कि लायंस क्लब एक ऐसा मंच है, जो निःस्वार्थ सेवा के मूल मंत्र पर आधारित है। मुझे जॉन चेयरपर्सन के रूप में मिली यह नई जिम्मेदारी न केवल एक सम्मान है, बल्कि समाज के प्रति मेरे कर्तव्यों को और मजबूत करती है। आने वाले वर्ष में हम चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में अनेक सेवा कार्य करेंगे।
क्लब की नव नियुक्त अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह ने कहा कि सेवा कार्य ही लायंस क्लब की आत्मा है। मैं अध्यक्ष के रूप में सभी सदस्यों के साथ मिलकर समाज की भलाई के लिए सक्रिय भूमिका निभाऊंगी। क्लब के प्रत्येक सदस्य के सहयोग से हम इस वर्ष को सेवा वर्ष के रूप में यादगार बनाएंगे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के लायन अंजुला सिंह, लायन मनोज सोनी, लायन आयुष्मान सिंह, लायन सौरभ आनन्द, लायन मिनल शर्मा, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन राजेश सिंह, लायन डॉ. राणा प्रवीण, लायन करण गोराई, लायन राजीव कुमार, लायन सुनन्दा सिंह, सुधीर पाण्डे, लायन युवराज सिंह, लायन राहुल सिंह, आकाश रजक, संजय कुमार सेन, संतोष झा, बिजय भगत, सुकुमार जेसवाल, रंजीत सिंह समेत गणमान्य नागरिक और सम्मानित डॉक्टर एवं सी.ए. उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment