Jamshedpur (Nagendra) । साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जहाँ उन्होंने दुग्ध उत्पादन की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। विधालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने सुबह प्रार्थना सभा के पश्चात बच्चों को विदा किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड भारत के बिहार सरकार के सहकारिता मंत्रालय के स्वामित्व में एक राज्य सरकार की सहकारी समिति है।
जिसका भ्रमण कर आप आनंद प्राप्त करेंगे। वहां के मैनेजमेंट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इसकी स्थापना 1983 में बिहार सरकार की राज्य सहकारी समिति के रूप में की गई थी। यह अपने उत्पादों का विपणन "सुधा डेयरी" लेबल के तहत करता है। इस भ्रमण में लगभग 100 बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment