Jamshedpur (Nagendra) । टेल्को के खड़ंगाझार मार्केट से सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों का एक विशेष कांवरिया दल बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा सिर्फ शिवभक्ति तक सीमित नहीं रही, बल्कि समें देशभक्ति का भी स्पष्ट संदेश झलका. केंद्र सरकार और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति समर्थन प्रकट करते हुए, श्रद्धालुओं ने अपने कंधों पर राष्ट्र के प्रति सम्मान भी उठाया.जत्थे का नेतृत्व कर रहे पंकज मिश्रा ने अपनी कांवर को विशेष रूप से सजाया। कांवर पर ब्रह्मोस मिसाइल का आकर्षक मॉडल लगाकर उन्होंने देश की सैन्य शक्ति को श्रद्धांजलि दी. यह कांवर लोगों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय बनी रही।
श्रद्धालुओं ने ‘जय शिव शंकर’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ पदयात्रा की शुरुआत की। यह नारे आस्था और देशप्रेम का संगम बन गए, जिसने इस यात्रा को एक नई पहचान दी। इस यात्रा में न केवल आम श्रद्धालु, बल्कि कई राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधि भी शामिल हुए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद, आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी और हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह ने कांवरियों के साथ पैदल यात्रा की। महिला कांवरियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने यात्रा में ऊर्जा और विविधता दोनों जोड़ी। इस अनोखी कांवर यात्रा ने यह संदेश दिया कि भारत माता की रक्षा में देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है। यह यात्रा शिवभक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का जीवंत प्रतीक बन गई है।
No comments:
Post a Comment