Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur जीवन जीने की कला सीखने का उचित माध्यम है भागवत कथा - मयंक महाराज Bhagwat Katha is the right medium to learn the art of living - Mayank Maharaj

 


  • कलश यात्रा के साथ बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Jamshedpur (Nagendra) । भव्य एवं पारंपरिक वेश में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का बिष्टुपुर स्थित श्री श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर (श्री राम मंदिर के बगल में) में कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। सुबह 09 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकली, जो बिष्टुपुर मुख्य मार्ग से घुमकर कथा स्थल वापस पहुॅचकर समाप्त हुई। कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ कलश स्थापित किया गया। कलश शोभा यात्रा से पहले यजमानों द्धारा पुजा की गयी। वृन्दावन से पधारे कथावाचक भागवत भ्रमर आचार्य श्री मयंक जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत की महिमा से अवगत कराया। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। महाराज ने भागवत महात्म एवं मंगलाचरण से कथावाचन प्रारंभ किया। 


उन्होंने व्यासपीठ से कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पुण्य प्राप्त करने के लिए भागवत कथा सुननी चाहिए। भागवत एक कथा नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला सीखने का उचित माध्यम है। श्रीमदभागवत कथा के महत्व को समझाते हुए आगे कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है आवश्यकता है निर्मल मन ओर स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की। भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है। भागवत श्रवण प्रेतयोनी से मुक्ति मिलती है। चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमदभागवत कथा सुननी चाहिए। भागवत श्रवण मनुष्य केे सम्पूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जो कोई श्रमण करेगा वह ठाकुरजी को प्राप्त करने में सफल होगा तथा उसके जन्म-जन्मों के मोह-माया के बंधन दूर होंगे। 


प्रथम दिन मंगलवार को मुख्य यजमान के रूप में पायल-गगन रुस्तगी, उमा-ललित डांगा, पूजा-सुधीर अग्रवाल, बिनिता-आशीष अग्रवाल, सीमा-मुरारी लाल अग्रवाल, मेघा-मनीष सिंघानिया, नेहा-प्रवीण भालोटिया, कविता-महावीर अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। महाराज जी दूसरे दिन बुधवार को कुन्ती एवं भीष्म स्तुति, वराह अवतार एवं कपिलोपाख्यान देवहुति चरित्र कथा की महिमा का प्रसंग सुनायेंगे।


इसका आयोजन शहर की सामाजिक एवं धार्मिक दो संस्था क्रमशः श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर एवं भयली महिला मंडल सोनारी द्धारा संयुक्त रूप से किया जा रहा हैं। प्रथम दिन मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के गणमान्य क्रमशः सुधा गुप्ता, अरूण बांकरेवाल, बिजय आनन्द मूनका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका आदि ने श्रीमद् भागवत दरबार में हाजरी लगायी और कथा का आनन्द लिया। साथ ही आचार्य श्री मयंक जी महाराज से आर्शीवाद लिया और झारखंड के विकास की प्रार्थना की। मौके पर आयोजकों द्धारा सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके काफी संख्या में भक्तगण शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template