Jamshedpur (Nagendra) । परसुडीह अंतर्गत हलुदबनी में आपराधिक तत्वों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने के आपराधिक प्रयास की जा रही है। इसके मद्देनजर हमीदा बीबी ने जिला प्रशासन सहित जिला बार एसोसिएशन में भी पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि परसुडीह अंतर्गत हलुदबनी स्थित हमीदा बीबी का एक प्लॉट है जिसे उनके चाचा ने उपहार विलेख के माध्यम से दिया है। लेकिन स्थानीय दिनेश बोदरा एवं इनके अन्य साथी इस प्लॉट के फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर अपना फर्जी दावा पेश कर रहे है। जब हमीदा बीबी अपने प्लॉट पर देख रेख के लिए रखे गए दिलीप गोप के माध्यम से घर का निर्माण करवा रही थी तब दिनांक- 27 जुलाई को आसपास के रहने वाले दिनेश बोदरा, गुड्डू एवं 08 से 10 लोगों ने प्लॉट पर धावा बोला और सीमेंट की 06 बोरी, कुछ पिलर को बांधने वाले रिंग, फावड़ा, तार एवं अन्य सामान लगभग 30,000/- रुपये का चोरी कर ले गए और जाते- जाते जो भी थोड़ा बहुत निर्माण हुआ था उसे लात मार कर गिराते हुए चले गए।
इन आपराधिक प्रवृति के लोगों के द्वारा लगभग 01 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई गई है। इस पूरे प्रकरण में एक अधिवक्ता भी शामिल है जो इन सभी की अगुवाई भी करते है। आज दिनांक 13 जुलाई को भी दिन के लगभग 10 बजे फिर से उपरोक्त लोगों ने हमीदा बीबी के प्लॉट पर धावा बोल कर प्लॉट खाली करने की धमकी के साथ साथ वहां देख रेख के लिए रह रहे दिलीप गोप एवं इनके परिवार के साथ मारपीट गली गलौज किया है। इस संबंध में हमीदा बीबी के द्वारा जिला प्रशासन के साथ साथ जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिख कर आवश्यक उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment