Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने जीवन ज्योति के प्रतिनिधिमंडल से अपने चैंबर मे बातचीत करते हुए कहा कि बुजुर्गों को कानूनी रूप से जागरूक करने एवं उन्हें कानूनी हक़ दिलाने में डालसा हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान बुजुर्गो के लिए काम कर रहीं सामाजिक संस्था जीवन ज्योति के प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष रवि शंकर, आर बी प्रसाद एवं अधिवक्ता सलावत महतो शामिल थे। जस्टिस धर्मेन्द्र कुमार ने जीवन ज्योति के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के क्रम मे बताया कि डालसा भी जीवन ज्योति के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा बुजुर्गो से जुड़े घरेलू हिंसा के अनेक मामले न्यायलय एवं डालसा मे लगातार आ रहे है। इसके लिए समाज मे जागरूकता लाने की जरूरत है।
संगठन के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि आने वाले पाँच सालो मे बुजुर्गो की संख्या काफ़ी तेजी से बढ़ेगी और यह कुल आबादी के 20-30 फीसदी तक हो सकती है। ऐसे मे बुजुर्गो के कल्याण से जुड़े अनेक कार्यक्रम बनाने की जरूरत है। संस्था के उपाध्यक्ष आर बी सहाय एवं रवि शंकर ने कहा कि बुजुर्गो को लेकर आने वाली चुनौती को ध्यान मे रखकर ही जीवन ज्योति अपनी दिशा और दशा तय कर रही है।
No comments:
Post a Comment