Jamshedpur (Nagendra) । आदित्यपुर स्थित हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा संचालित निर्माण 1 में निराश्रित बुजुर्ग पश्चिमबंगाल के पुरुलिया गोरिया मठ आश्रम से श्री कुंडू जी का ससम्मान स्वागत किया गया। बुजुर्गों को गरिमा भरे जीवन की और ले जाता भावनात्मक एक और पहल यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन (UHRACSJ) के प्रांतिक कुमार दास राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुश्री सुष्मिता सरकार जिला महिला उपसचिव एवं संपूर्ण आश्रय के अध्यक्ष के द्वारा कुंडू जी को सम्मानित किया गया।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमारे संगठन के पदाधिकारी गणों द्वारा पूरे भारत में समाज सेवा और देश सेवा में अपना योगदान देते रहते है। इस मानवीय प्रयास से यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक दास एवं जिला महिला उपसचिव सुश्री सुष्मिता सरकार के समर्पित सहयोग के फाउंडेशन ने हार्दिक आभार प्रकट किया। हमारे झारखंड के जिला महिला उपसचिव सुश्री सुष्मिता सरकार की इस तरह का पहल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूरी संगठन के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
No comments:
Post a Comment