Jamshedpur (Nagendra) । बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा सकुशल सुल्तानगंज पहुंच गई । संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि रास्ते में भारी बारिश होने के कारण सुल्तानगंज पहुंचने में कुछ अधिक समय लगे लेकिन बाबा बैद्यनाथ की कृपा से सभी कांवरिया स्वस्थ और सकुशल है। सुल्तानगंज पहुंचने के बाद सभी कांवरियों की स्वास्थ्य की जांच की गई और जरूरत के अनुसार दवाइयां भी दी गई। यात्रा में शामिल शिव भक्तों के इच्छा के अनुसार कांवर में गंगाजल भरने के पूर्व फलाहार की व्यवस्था की गई।
विकास सिंह ने अपने हाथों से जत्थे में शामिल शिव भक्तों के बीच केला, अमरूद, सेव, भतुवापाग एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया। विकास सिंह ने बताया कि सभी शिव भक्ति उत्तर वाहिनी गंगा से गंगा जल भर के पैदल कांवरिया पथ में कुच करेंगे। 15 किलोमीटर चलने के बाद रात्रि का विश्राम असरगंज के धांधी बिलारी जो बिहार सरकार के पर्यटन विभाग का भवन में होगा , जहां भीजन और छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
No comments:
Post a Comment