Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur भूतनाथ मंदिर में त्रिदिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला का भव्य आयोजन Grand organization of three-day Dwadash Jyotirling Darshan fair at Bhootnath temple

 


Jamshedpur (Nagendra) । सोनारी मरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से भूतनाथ मंदिर में त्रिदिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला का आयोजन किया गया। यह आध्यात्मिक दर्शन मेला श्रावण मास के उपलक्ष पर आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक सरयू राय ने फीता काटकर इस भव्य मेले का उद्घाटन किया। मौके पर डॉक्टर पीपी चावला , श्रीमती डॉ० शशि चावला , महादेव एंटरप्राइजेज के संचालक, निखार जी, अजय शर्मा डेकोरेटिव ओनर, वीर मंच के अध्यक्ष दीपक यादव अपनी धर्मपत्नी सहित, एवं भूतनाथ मंदिर के सभी कमेटी मेंबर इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे , जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो सका।


उपस्थित सभी अतिथि गणों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं भोलेनाथ का प्रसाद और सौगात भी दिया गया। शिवजी की मंगल आरती से पूरा मरीन ड्राइव भक्तिमय हो गया। मेले में बहुत सुंदर राजयोग की चित्र प्रदर्शनी भी लगी है जिसमें यह स्पष्ट किया जाता है कि आप कौन हैं , परमात्मा का सत्य परिचय और यह समय कौन सा चल रहा है। 


आप ही शरीर के अंदर विराजमान एक चैतन्य शक्ति है जिससे शरीर कार्य कर रहा है, जिसका निवास स्थान भृकुटी के बीच में है जहां हम तिलक लगाते हैं। परमात्मा शिव हम सभी आत्माओं के परमपिता हैं और यह संगम का समय चल रहा है जब आत्मा परमात्मा का सच्चा मिलन होता है। भीतर के कक्ष में बहुत सुंदर मेडिटेशन रूम भी बनाया गया है जिसमें सभी असीम शांति की अनुभूति करके जाते हैं। यह मेला 20 से 22 जुलाई 2025 तक है। प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं संध्या 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक सभी शिव भक्त इस दर्शनीय मेला मे ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आ सकते हैं।


मेले के बाद 30 जुलाई से  3 दिन का निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर भी कराया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना नामांकन दर्ज कराना अनिवार्य है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template