Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्राओं के इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रारंभ Internship program for undergraduate girl students started at Jamshedpur Women's University

 


Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक छात्राओं के लिए  मानविकी, समाजविज्ञान एवं विज्ञान संकायों के विभिन्न विषयों के इर्न्टनशिप की औपचारिक शुरूआत की गई । बिष्टुपुर कैम्पस के ऑडियो विजवल हॉल में ' ग्राम और संस्कृति ' विषय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ । मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ० सुधीर कुमार साहु ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के संदर्भ में छात्राओं को जानकारी दिया । संस्कृत, बंगला, ओड़िया, उर्दू एवं दर्शनशास्त्र की छात्राएँ उपर्युक्त विषय पर इंटर्नशिप करेंगी । इस अवसर पर डॉ रिजवाना परवीन, श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ० जया घोष एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। 



वहीं गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज ( MTMC ) द्वारा संचालित अर्बन ट्रेनिंग सेन्टर में अपने दो माह की इंटर्नशिप कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ।ओरिएंटेशन सत्र में डॉ स्वाति शिखा ने पावर पॉइंट की प्रस्तुति द्वारा इंटर्नशिप की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा साथ ही साथ डॉ रोहित ने सामुदायिक पोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी ।छात्राएं अपना इंटर्नशिप डॉ अभिषेक एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन के निर्देशन में पूर्ण करेंगी। इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक 2 सप्ताह के अंतराल पर छात्राएं अपनी गतिविधियों और अनुभव पर आधारित एक रिपोर्ट तैयार करके जमा करेंगी। इस अवसर पर डॉ रमा सुब्रमण्यन, डॉ पुष्प लता, संचिता एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थे। बीकॉम की छात्राओं के लिए मार्केट रिर्सच प्रोग्राम पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया। बॉटनी एवं जूलोजी विभाग की स्नातक की छात्राओं ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो माह के इंटर्नशिप की शुरुआत की। 


इस दौरान जूलॉजिकल पार्क के उपनिदेशक डॉ नईम अख्तर ने छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें इंटर्नशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर डॉ सलोमी कुजूर, श्रीमती अनीता शुक्ला भी उपस्थित थीं। बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल, साइकोलॉजी, कामर्स, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं संगीत विषयों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अंग्रेजी के लिए विषय है'' प्रोफेशनल इंग्लिश राहटिंग विथ एप्लीकेशन / मॉर्डन लिंग्विस्टिक्स एप्लीकेशन' हिन्दी का विषय' वास्तविक समय की स्थितियों में राष्ट्रभाषा का उपयोग' भूगोल का विषय है ' अर्थ , डेटा एण्ड डायरेक्शन' है। साइकोलॉजी का विषय 'अंडरस्टैंडिंग माइंड्स ए प्रैक्टिकल इंटर्नशिप इन चाइल्ड एंड क्लीनिकल साइकोलॉजी' कॉमर्स के लिए विषय दिया गया है',कॉमर्स इन प्रैक्टिस ए हैंड्स ऑन इंडस्ट्री इंटर्नशिप'। 



अर्थशास्त्र के इंटर्नशिप का विषय है 'अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड डाटा टूल्स फॉर द रियल वर्ल्ड'। इतिहास का विषय है 'हिस्ट्री इन प्रैक्टिस कल्चर, क्राफ्ट एंड करैक्टर' एवं संगीत का विषय 'म्यूजिक इंडस्ट्री एंड स्किल्स राइटिंग प्रोडक्शन एंड परफॉर्मेंस। इस अवसर पर डॉ किश्वर आरा, डॉ दीपा शरण, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ सनातन दीप, डॉ रत्ना मित्रा, डा मनीषा टाइटस , डॉ पुष्पा  कुमारी, अन्य शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित थे। उपर्युक्त इंटर्नशिप से जुड़ी छात्राएँ भी उपस्थित थीं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template