Jamshedpur (Nagendra) । JLKM पार्टी की अहम बैठक आज जमशेदपुर में केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि“पूर्वी सिंहभूम जिला JLKM पार्टी की रीढ़ है। जमशेदपुर को JLKM का गढ़ बनाया जाएगा।”बैठक में संगठन विस्तार, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनी। सदस्यता अभियान व जन-जागरण यात्रा को तेज़ करने का निर्णय लिया गया । साथ ही दिनांक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डुमरी के विधायक सह केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा टाइगर जयराम कुमार महतो उपस्थित होंगे।
इसके लिए JLKM पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्वी सिंहभूम के हर क्षेत्र में दौरा कर बैठक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। बैठक में निम्न लोग उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से राजा कालिंदी (SC मोर्चा अध्यक्ष), पूर्वी सिंहभूम नगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, रोहित प्रधान, उमेश महतो, सुनील नामता, परमबीर पात्रों आदि लोग शामिल थे।
वहीं बैठक में नए कार्यकर्ताओं के रूप में शम्भू गोराई उर्फ करण गोराई (बारीडीह), रवि शंकर गोराई (मानगो), भरत गोराई (बारीडीह), जितेन्द्र कुमार (बारीडीह), सुजय घोष (बारीडीह), आकाश रजक (बागुननगर), रोहित गोराई (बिरसानगर), सौरव घटक (गोविंदपुर), विप्लव कुमार चंद्रा (बारिडिह), संटू कुमार (बागुनहातू), प्रसाद कर्माकर (बेको छोटाबाकी), संदीप सिंह (भूईयाडिह) संजय कुमार सेन (बिरसानगर), भागिरथ गोराई (भालूबासा), विजय भगत (बारीडीह), मनोरंजन रविदास (बिरसानगर), बादल प्रमाणिक (बिरसानगर), राजेश कुमार (बिरसानगर)और अमित कुमार (बारीडीह) आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment