Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडेय सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहां बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कार्यकर्ताओं ने पांडेय का अभिनंदन किया। बिनोद पांडेय, जिला पूर्वी सिंहभूम इकाई की होने वाली अहम बैठक में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे हैं। यह बैठक संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें जिला, नगर, महानगर, पंचायत और प्रखंड स्तर पर संगठन के सुदृढ़ीकरण और नवगठित नगर कमिटियों के गठन को लेकर चर्चा की जाएगी।
पांडेय ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यह तय करना है कि जिन्हें संगठनात्मक दायित्व दिए जाएंगे, वे कैसे पूरे जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा सकें। इसके लिए एक मजबूत रणनीति बनाई जाएगी ताकि झामुमो की नीतियों और सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन को मिल सके। गुरुजी (शिबू सोरेन) के स्वास्थ्य को लेकर पूछे गए सवाल पर बिनोद पांडेय ने कहा कि, “राज्य की जनता की दुआ का असर है कि गुरुजी जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच होंगे। उनका स्वास्थ्य लगातार बेहतर हो रहा है।”बैठक को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे पूर्वी सिंहभूम जिले में संगठन को और धार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment