Jamshedpur (Nagendra) । साकची चेनाब रोड स्थित दुर्गा बाड़ी शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और सुख - समृद्धि की कामना की । इस दौरान बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज्यमान हो रहा था। वहीं मौके पर सावन की पहली सोमवारी को अहले सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अरुण सिंह राजा ने भी अपनी पत्नी वसुन्धरा और बेटी आस्तिका के साथ दुर्गा बाड़ी शिव मंदिर में पहुंचे और श्रद्घाभाव से पूजा अर्चना की।
इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड़ जमा थी । मंदिर परिसर में आरती और भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा। शिवभक्तों ने गंगा जल ,बेलपत्र, फल-फूल, भांग, धथूरा आदि अर्पित कर विधान की और बाबा भोले नाथ से सामने माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त की। इस दौरान मंदिर परिसर में खासा उत्साह देखा गया ।
No comments:
Post a Comment