Jamshedpur (Nagendra) । साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा में 25-07-2025, शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस समारोह को उल्लास पूर्वक मनाया गया। मौके पर विधालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने वीर अमर शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया। इसके बाद लघु नाटक से कारगिल विजय को दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीत , कविता और भाषण भी दिया।
प्राचार्य जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस न केवल हमारी सैन्य शक्ति का स्मरण कराता है, बल्कि हमारे सैनिकों की बहादुरी, दृढ़ता और अटूट देशभक्ति को भी श्रद्धांजलि देता है। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं ,बच्चे ,कर्मचारी सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment