Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता की दिशा में पहला कदम Manipal Tata Medical College organizes orientation program for academic session 2025-26, a first step towards excellence in healthcare

 


Jamshedpur (Nagendra) । मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC), जमशेदपुर के Allied Health Sciences (AHS) विभाग ने आज अकादमिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशी स्नातक छात्रों के स्वागत हेतु एक भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जो कि NAAC द्वारा A++ श्रेणी से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित "Deemed-to-be University" है। कार्यक्रम की शुरुआत मणिपाल समूह के संस्थापक डॉ. टी.एम.ए. पै को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। श्रद्धांजलि के इस क्षण ने छात्रों में सेवा, समर्पण एवं नवोन्मेष की प्रेरणा का भाव उत्पन्न किया। Allied Health Sciences विभागाध्यक्ष ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एक उत्साहवर्धक भाषण दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल उपस्थित रहे। 



अपने प्रेरणादायी मुख्य वक्तव्य में उन्होंने पब्लिक हेल्थ लीडरशिप के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वास्थ्य क्षेत्र में Allied Health Professionals की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों से भारत के हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूती प्रदान करने की दिशा में समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। वहीं डॉ. मुल्ला लियाक अली ने छात्रों को किया प्रेरित। ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. मुल्ला लियाक अली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रों को अपने जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को परिश्रम, करुणा और सतत सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। प्रशासनिक व शैक्षणिक गणमान्यजनों ने दी दिशा-दृष्टि । इस दौरान MTMC के डीन इंचार्ज, डायरेक्टर, अकादमिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं क्वालिटी एडवाइजर, तथा MAHE के MCHP डीन (ऑनलाइन माध्यम से) सहित कई विशिष्ट वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित किया।


वक्ताओं ने अकादमिक उत्कृष्टता, नैतिक मूल्यों एवं चिकित्सा शिक्षा के सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के रूपांतरणकारी प्रभावों को समझाया। छात्र जीवन की विभिन्न पहलुओं पर हुई जानकारीपूर्ण सत्रों की प्रस्तुति । कार्यक्रम के अगले चरण में छात्र जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे—शैक्षणिक ढांचा, परीक्षा प्रणाली, क्लिनिकल प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप, अनुसंधान के अवसर, छात्रावास की सुविधाएं, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियां एवं मानसिक स्वास्थ्य सहायता—पर सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों का उद्देश्य नवागंतुकों को कॉलेज की कार्यप्रणाली से परिचित कराना एवं उन्हें आगामी वर्षों के लिए तैयार करना था। राष्ट्रीय गान के साथ हुआ समापन कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने एकता, गर्व एवं नागरिक दायित्वों की भावना को और अधिक गहराई प्रदान की।


संस्थान परिचय: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC)-मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर — मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) का एक घटक इकाई है, जिसे भारत सरकार द्वारा "Institution of Eminence" (IoE) का दर्जा प्राप्त है। यह संस्थान MAHE एवं टाटा स्टील लिमिटेड (TSL) के संयुक्त प्रयास का परिणाम है, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना एवं समुदाय की सेवा करना है। अत्याधुनिक सुविधाओं एवं समर्पित शिक्षकों के साथ MTMC का लक्ष्य भावी स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों को प्रशिक्षित कर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाना है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template