औद्योगिक नवाचार को मिला नया आयाम
Jamshedpur (Nagendra) । भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिकल और स्वचालन कंपनी लॉरिट्ज़ नुडसेन इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन ने झारखंड के जमशेदपुर में सफलतापूर्वक प्रौद्योगिकी दिवस (टेक दिवस) का आयोजन किया। यह आयोजन कंपनी के डीप इंडिया अभियान के तहत 30 शहरों के टेक्नोलॉजी टूर का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उभरते औद्योगिक केंद्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में इस्पात, बिजली, ऑटो सहायक उपकरण क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित 150 से अधिक उद्योग हितधारकों, एमएसएमई, नीति निर्माताओं और स्वचालन विशेषज्ञों ने भाग लिया। चर्चा का मुख्य विषय रहा दृ स्थानीयकृत और स्मार्ट औद्योगिक समाधानों की बढ़ती मांग। कंपनी के सीओओ नरेश कुमार ने कहा कि हम भारत के औद्योगिक भविष्य की जरूरतों को समझते हुए, महानगरों से परे औद्योगिक केंद्रों को स्मार्ट, सुरक्षित और कुशल समाधान प्रदान कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को साकार करना है।
कार्यक्रम में 10 से अधिक अगली पीढ़ी के उत्पादों और समाधानों का अनावरण किया गया, जिनमें स्मार्ट बिजली वितरण, उन्नत स्वचालन, ईवी चार्जिंग नेटवर्क और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों पर जोर दिया गया। लाइव डेमो और संवादपरक प्रदर्शनी के माध्यम से इन नवाचारों को उद्योग से जुड़े लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया।
No comments:
Post a Comment