Jamshedpur (Nagendra) । बारीडीह बस्ती स्थित बजरंग चौक पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अंचल कार्यालय, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन को घेर लिया। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि बजरंग चौक के आसपास फुटपाथ और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसी के आधार पर अंचलाधिकारी ने जेसीबी और ट्रक के साथ कार्रवाई की योजना बनाई। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, स्थानीय दुकानदारों और बस्तीवासियों ने बिना पूर्व सूचना और पुनर्वास की व्यवस्था के अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। हल्की नोकझोंक और बहस के बीच प्रदर्शन तेज होता गया। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और कांग्रेस नेता राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की। नेताओं ने कहा कि 40 वर्षों से लोग यहां रह रहे हैं, पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो।
उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर पुनर्वास से पहले जेसीबी आई, तो उसे हमारे ऊपर से गुजरना होगा।” वार्ता के बाद प्रशासन ने 10 दिन का समय देने पर सहमति जताई। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले पर गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने के पीछे असल मंशा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट को सामने से खोलने की है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में माननीय न्यायालय का आदेश लिया है ताकि कॉलेज गेट खोलने का रास्ता साफ किया जा सके, जबकि आम जनता की चिंता, पुनर्वास या वैकल्पिक व्यवस्था की कोई चर्चा नहीं की गई। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, और लोगों में प्रशासन की मंशा को लेकर गहरी नाराजगी है।
No comments:
Post a Comment