Jamshedpur (Nagendra) । राजद जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी ने रविवार को परिषदन में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि संगठन को पूरी मजबूती देने हेतु आने वाले एक सप्ताह के भीतर जिला एवं महानगर कमेटियों का व्यापक विस्तार किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु : 1. कमेटियों का विस्तारीकरण
जिला एवं महानगर कमेटी के तहत महिला प्रकोष्ठ, छात्र विंग, युवा विंग, ओबीसी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विंग, श्रमिक मोर्चा सहित सभी फ्रंटल संगठनों का पुनर्गठन और विस्तार किया जाएगा, जिससे संगठन बूथ स्तर तक सशक्त हो।
2. नगर निगम चुनाव में राजद की भागीदारी चाकुलिया,जुगशलाई निगम मानगो सहित अन्य नगर निकाय क्षेत्रों में आगामी निकाय चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रत्याशी मजबूती से उतारेगा और जनता के बीच मजबूत विकल्प प्रस्तुत करेगा।
3. मानगो मेयर पद में ओबीसी आरक्षण की माँग प्रस्तावित मानगो नगर निगम के मेयर पद को ओबीसी के लिए आरक्षित किए जाने की माँग की जाएगी। इस हेतु मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा जाएगा, और यदि ज़रूरत पड़ी तो जनांदोलन भी चलाया जाएगा।
4. सीनियर सिटिजन एवं पत्रकार मिडिया साथियो की रेलवे मे छूट की पुनर्बहाली
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की रेलवे छूट समाप्त कर दी गई है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद इसकी पुनर्बहाली की माँग करता है, अन्यथा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
5. जमशेदपुर ट्रैफिक सुधार और चेकिंग में दुर्व्यवहार पर रोक महानगर अध्यक्ष रमेश राय ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है। साथ ही, ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद यादव, एवं अन्य प्रमुख लोगों में मुख्य रूप से कमलदेव सिंह, जोगेंद्र यादव, नसीम अंसारी, कन्हैया यादव, सैयद अलाउद्दीन, सलीम, जितेश तिवारी, कमलदेव यादव, नूरजमा, कश्मीरी यादव, पीएम वर्मा, संजय यादव, नवीन कुमार, फिरोज, अनीता सिंह, सुलेखा देवी, सूबेदु हलदर, सपना, ब्रह्मदेव मंडल, वीरेंद्र यादव, करण कुमार, अरविंद ठाकुर, व्यास जी, वीरेंद्र सिंह, शौकत खान, शिवकुमार, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव आदिउपस्थितथे ।
No comments:
Post a Comment