Jamshedpur (Nagendra । रोटरैक्ट क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन सिटी ने समाज की सेवा में एक सराहनीय पहल करते हुए 'फूड बैंक' नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस अभियान के माध्यम से क्लब का उद्देश्य है कि किसी भी आयोजन, पार्टी, या घर में बचा हुआ अतिरिक्त भोजन जरूरतमंदों तक पहुँचाया जाए, ताकि भोजन की बर्बादी रोकी जा सके और कोई भी भूखा न सोए।क्लब के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास कहीं से भी बचा हुआ साफ-सुथरा और खाने योग्य खाना हो, तो वे क्लब से संपर्क करें।
क्लब के वॉलंटियर्स उस भोजन को संग्रह कर ज़रूरतमंदों तक पहुँचाएंगे। "भोजन बर्बाद न करें , उसे साझा करें", इसी सोच के साथ यह अभियान शुरू किया गया है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रोटरैक्ट क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन सिटी* ने सभी शहरवासियों से सहयोग की अपील की है, ताकि यह नेक कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।
No comments:
Post a Comment