Upgrade Jharkhand News. श्री साहित्य कुंज, राॅंची के तत्वावधान में बी एस पैलेस, रामनगर जमशेदपुर में प्रतिभा प्रसाद 'कुमकुम ' दी के आवास पर एक आयोजन हुआ। जिसमें साहित्य कुंज के वार्षिक आयोजन में जिनकी उपस्थिति नहीं हो पाई थी उनका स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र श्रीमती मनीषा सहाय सुमन जो 'श्री साहित्य कुंज' की संस्थापिका हैं के द्वारा प्रदान किया गया है। मुझे विश्व वाणी संस्थान के संकल्पक संपादक आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल ' , जबलपुर के द्वारा 52भाषाओं - बोलियों,5देश के 213 रचनाकारों द्वारा लिखित कविताओं के संपादन में प्रकाशित मेरी कविता 'विश्व मौन ' के लिए सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह मिला। साथ ही मुझे गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि सम्मान भी मिला।
यह मेरे लिए गौरव का पल रहा और इतना ही नहीं, प्रतिभा दीदी का आतिथ्य सत्कार ने हम सभी को अभीभूत कर दिया। मैं आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल ' अनुजा मनीषा सहाय, एवं गृह आयोजिका प्रतिभा प्रसाद दीदी को बहुत आभार प्रकट करती हूॅं जिन्होंने मुझे इस पल का अनुभव कराया।
No comments:
Post a Comment