Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur शैलेंद्र, हरदीप, अमरदीप रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी बने Shailendra, Hardeep, Amardeep became trustees of Ramgarhia Sabha

 


  • जसबीर, बंसल, ताजबीर ने कहा, विकास की गति तेज होगी

Upgrade Jharkhand News. रामगढ़िया सिख बिरादरी की संस्था रामगढ़िया सभा का ट्रस्टी सरदार शैलेंद्र सिंह सरदार हरदीप सिंह और सरदार अमरदीप सिंह को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। सरदार शैलेंद्र सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लगातार नौ साल प्रधान एवं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं और फिलहाल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन है। सरदार हरदीप सिंह की पहचान मॉडर्न फर्नीचर एवं सिख बुद्धिजीवी के तौर पर बनी हुई है और वह सरदार संता सिंह के कार्यकाल में महासचिव की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। 



वही उद्यमी अमरदीप सिंह रामगढ़िया सभा के दो बार प्रधान एवं सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रह चुके हैं।इन तीनों के नाम का प्रस्ताव वार्षिक आमसभा में प्रधान सरदार केपीएस बंसल ने रखा, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारा के साथ पूरे हाउस ने परवानगी दे दी। कुलबिंदर सिंह एवं अन्य ने प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए, इसके साथ ही उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन कर दिया। उन्होंने ट्रस्टी की संख्या पांच से बढ़ा कर सात करने का प्रस्ताव रखा, जिसे आमसभा में पारित कर दिया गया।ट्रस्टी बनते ही सरदार शैलेंद्र सिंह सरदार हरदीप सिंह सरदार अमरदीप सिंह ने बिरादरी की व्यापक एकता एवं सभा के उत्तरोत्तर विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई।



आमसभा में ऑडिटर मनदीप सिंह ने 2024-2025 का लेखा-जोखा रखा, जिसे आम सभा द्वारा पास कर दिया गया।आम सभा की अध्यक्षता सरदार केपीएस बंसल नेकी और इसका संचालन महासचिव ताजबीर सिंह कलसी ने किया।ट्रस्टी सरदार जसवीर सिंह संधू ने सभी को धन्यवाद दिया कि सर्वसम्मति से हो गया, और विकास की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए एकता को बनाए रखना है। सरदार केपीएस बंसल एवं तजबीर सिंह कलसी ने विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी और नए प्रस्तावित स्थल के बारे में भी सदस्यों को अवगत कराया।



ट्रस्टी सरदार जसवीर सिंह संधू, ट्रस्टी सरदार दविंदर सिंह भुल्लर, पूर्व डायरेक्टर प्रितपाल सिंह, पूर्व ट्रस्टी सरदार संता सिंह, संतोख सिंह संधू, इंदर पाल सिंह, मनजीत सिंह माल्टू, हरभजन सिंह, गुरपाल सिंह, रवि भारद्वाज, भगवंत सिंह रूबी, ज्योतिंद्र सिंह बब्बू, रविंद्र सिंह रवि, कुलविंदर सिंह, नवतेज सिंह सुर, गोल्डी सिंह सहित तीन सौ के लगभग आजीवन सदस्य उपस्थित थे। इसके सफल आयोजन में सतविंदर सिंह बब्बू,  इंद्रपाल सिंह संतोख सिंह,  मनजीत सिंह बाठ, सरदार ओसन एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template