Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर विमेंस कॉलेज की B.Ed सेकंड सेमेस्टर की लगभग 200 छात्राएं गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पहुँचीं और इंटर्नशिप के लिए दूरस्थ स्कूलों में भेजे जाने पर नाराजगी जताई। छात्राओं ने उपायुक्त से मुलाकात कर शहर के भीतर ही इंटर्नशिप सेंटर देने की मांग की। कॉलेज प्रशासन द्वारा एक महीने की इंटर्नशिप के लिए छात्राओं को जिले के विभिन्न ग्रामीण स्कूलों में भेजा जा रहा है। कई छात्राओं को 40 से 60 किलोमीटर दूर के स्थानों पर जाना पड़ रहा है, जिससे सुरक्षा, समय और यात्रा खर्च जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
छात्राओं का कहना है कि इतने दूर के स्कूलों में जाना महिलाओं के लिए असुरक्षित है और रोज़ाना ट्रैवल करना संभव नहीं है। उन्होंने अपील की है कि उन्हें शहर के आसपास या जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के ही स्कूलों में इंटर्नशिप की अनुमति दी जाए।
No comments:
Post a Comment