Jamshedpur (Nagendra) । मानसून की सक्रियता के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जमशेदपुर जिला पुलिस ने सराहनीय पहल की है। बुधवार को सीनियर एसपी कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के तहत जिले भर के ट्रैफिक सिपाहियों और अधिकारियों के बीच करीब 200 बरसातियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीनियर एसपी पीयूष पांडे ने स्वयं ट्रैफिक कर्मियों को रेनकोट प्रदान करते हुए उन्हें आने वाले दिनों में जिम्मेदारी और सतर्कता से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “लगातार हो रही बारिश के चलते जलजमाव और जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।”एसएसपी ने यह भी कहा कि “बरसात के मौसम में ट्रैफिक सिपाहियों को खुले में खड़े रहकर काम करना पड़ता है, जो एक बड़ी चुनौती होती है।
उन्हें हरसंभव सुविधा देना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि वे बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।”इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे। बरसातियों के वितरण के बाद सभी ट्रैफिक कर्मियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि वे हर परिस्थिति में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। जिला पुलिस का यह कदम न केवल पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि नागरिकों की सुविधा के प्रति उनकी संवेदनशीलता और तत्परता को भी दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment