Jamshedpur (Nagendra) । टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन और खोंदबोंद आयरन एवं मैंगनीज माइन को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया। कंपनी की झारखंड स्थित नोआमुंडी आयरन माइन को 7-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त हुआ है, और यह देश की उन तीन चुनिंदा खदानों में शामिल हो गई है जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। 2016 में इन पुरस्कारों की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब किसी खदान को 7-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है, जो वैज्ञानिक और सतत खनन के क्षेत्र में किए गए उनके असाधारण प्रयासों की आधिकारिक मान्यता है।
नोआमुंडी आयरन माइन को वर्ष 2016 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की शुरुआत के बाद से ही प्रत्येक वर्ष लगातार 5-स्टार रेटिंग प्राप्त होती रही है, जबकि जोड़ा ईस्ट माइन को चौथी बार 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। वहीं, टाटा स्टील की खोंदबोंद आयरन एवं मैंगनीज माइन को पहली बार 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्टार रेटिंग प्रणाली, जो भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है, खनन क्षेत्रों में उत्कृष्टता के व्यापक मूल्यांकन का एक मापदंड है। यह प्रणाली खनन संचालन की दक्षता, पर्यावरण संरक्षण के उपाय, सुरक्षा मानकों के पालन, स्थानीय समुदाय के साथ समावेशी सहभागिता और दीर्घकालिक सतत विकास प्रयासों को ध्यान में रखकर खदानों को रेटिंग प्रदान करती है। भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं भारत सरकार के राज्य मंत्री (कोयला एवं खान) सतीश चंद्र दुबे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नोआमुंडी आयरन माइन की ओर से अतुल कुमार भटनागर, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू तथा डी. विजयेंद्र, चीफ, नोआमुंडी ने पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन के लिए राजेश कुमार, चीफ, जोड़ा ने सम्मान ग्रहण किया।
खोंदबोंद माइन की ओर से जी. वी. सत्यनारायण, चीफ, खोंदबोंद एवं अवनीश कुमार, चीफ, प्लानिंग, ओएमक्यू ने पुरस्कार प्राप्त किए। संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटेरियल्स), टाटा स्टील लिमिटेड ने कहा "टाटा स्टील नवाचारी और जिम्मेदार खनन अभ्यासों को अपनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। हमारा उद्देश्य न केवल खनिज संसाधनों का संरक्षण करना है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और स्थानीय समुदायों के सतत विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाना है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सस्टेनेबल खनन के प्रति हमारी दृढ़ निष्ठा और एक हरित व समावेशी भविष्य के निर्माण की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।"
टाटा स्टील ने हमेशा अपने खनन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और उद्योग की श्रेष्ठतम खनन विधियों को अपनाते हुए उद्योग जगत में अग्रणी भूमिका निभाई है। कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलें इसके खनन क्षेत्रों में शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता, आजीविका संवर्धन तथा आस-पास के समुदायों के समग्र कल्याण पर केंद्रित हैं।
No comments:
Post a Comment