Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur134वें डुरंड कप का भव्य उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को जमशेदपुर में, खेल, संस्कृति और सैन्य शौर्य का होगा संगम The grand opening ceremony of the 134th Durand Cup will be held on 24 July in Jamshedpur, a confluence of sports, culture and military valor

 


Jamshedpur (Nagendra) । देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप के 134वें संस्करण का भव्य उद्घाटन समारोह 24 जुलाई 2025 को जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन स्थानीय संस्कृति, सैन्य अनुशासन और फुटबॉल उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा। समारोह में शानदार फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, माइक्रोलाइट डेमो के साथ-साथ पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और कलरिपयट्टु जैसे पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा। इस आयोजन में राज्य एवं सैन्य क्षेत्र के अनेक विशिष्ट अतिथि एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। यह उत्सवपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम शहर में फुटबॉल के इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत को यादगार बनाएगा । डूरंड कप का उद्घाटन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में समय: अपराह्न 4:00 बजे किया जाएगा।


 डूरंड कप की पुरस्कार राशि तीन गुना बढ़कर हुई 3 करोड़

 134 वें इंडियन ऑयल डूरंड कप आयोजन समिति ने घोषणा की है कि इस वर्ष टूर्नामेंट की कुल नकद पुरस्कार राशि तीन गुना बढ़ाकर ₹3 करोड़ कर दी गई है। यह घोषणा कोलकाता में ट्रॉफी अनावरण समारोह के दौरान की गई । फुटबॉल टूनर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी पुरस्कार  मिलेगा, साथ ही तीन व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए भी इनाम रखा गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने अपने बयान में कहा कि "इस साल टूर्नामेंट की पुरस्‌कार राशि ₹1.2 करोड़ से बढ़कर ₹3 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही, तीन व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को तीन नए एसयूवी वाहन भी दिए जाएंगे। यह हमारे देशभर से श्रेष्ठ प्रतिभा को आकर्षित करने और उत्कृष्टता को पुरस्कृत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


 डूरंड कप आयोजन समिति ने जमशेदपुर में मुफ्त टिकट का किया ऐलान

134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप की आयोजन समिति (डीसीओसी) ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि जमशेदपुर में होने वाले सभी मैचों में दर्शकों के लिए मुफ्त प्रवेश रहेगा। इसकी शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले उद्घाटन मैच से होगी, जिसे पूर्ण क्षमता के साथ आयोजित किया जाएगा। सभी 22,500 सीटें निःशुल्क पास के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत समावेशी और उत्सवपूर्ण माहौल में हो। यह पहल शहर के खेल के प्रति जुनून और फुटबॉल को जन-जन तक पहुंचाने की आयोजकों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पहला मैच के लिए मुफ्त टिकट 23 और 24 जुलाई से मिलेगा 

पहला मैच के लिए मुफ्त टिकटों का वितरण 23 और 24 जुलाई को स्टेडियम बॉक्स ऑफिस से किया जाएगा। यह वितरण पूरी तरह से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा और टिकट उपलब्ध रहने तक जारी रहेगा। निष्पक्ष वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम चार टिकट जारी किए जाएंगे। सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से, स्थानीय स्कूलों और जमशेदपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (जेएसए) लीग की सभी 41 टीमों के लिए भी विशेष रूप से मुफ्त टिकट आरक्षित किए गए हैं। यह डूरंड कप की जमीनी स्तर के फुटबॉल और युवाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। वहीं दूसरे मैच से लेकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान, खुला गेट नीति (ओपन गेट पॉलिसी) अपनाई जाएगी। इसके तहत स्टेडियम में प्रवेश के लिए किसी टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। दर्शक गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से सीधे स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय सहभागिता को लगातार प्रोत्साहित करना और पूरे टूर्नामेंट में जमशेदपुर के लोगों के साथ मिलकर एक उत्सवपूर्ण फुटबॉल माहौल तैयार करना है। यह कदम खेल की सुंदरता और उसकी भावना का जश्न मनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।।जैसे ही एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट इस फुटबॉल प्रेमी शहर में लौटता है, आयोजक जमशेदपुर और आसपास के सभी लोगों को इस ऐतिहासिक फुटबॉल महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक आमंत्रण देते हैं। मैदान पर रोमांचक मुकाबले और मैदान के बाहर जबरदस्त माहौल के साथ, डूरंड कप 2025 हर उम्र के प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनने का वादा करता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template