Jamshedpur (Nagendra) । सावन का महीना हो और उसमें रंग, संगीत और मुस्कान की मिठास न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! मिस्टी इन में महिलाओं द्वारा आयोजित सावन मिलन कार्यक्रम में उल्लास और उमंग का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में जुबली पार्क योग ग्रुप, गौतम विहार और बाराद्वारी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सावन के गीतों, नृत्य व पारंपरिक खेलों के साथ दिन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे शोभा तिवारी ने संपन्न किया। मंच का सुंदर संचालन किरण बेदी ने किया, जिनका साथ संगीता ने बखूबी निभाया।
महिलाओं ने गीतों पर नृत्य किया, तंबोला और कई मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया और ढेर सारी मस्ती की। मुस्कान को “सावन क्वीन” के खिताब से नवाजा गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में अनु, अर्चना, शिल्पा, प्रभा, मौसमी, हरविंदर, रूपा, सुलेखा, रूपाली, मंजू और कौशल्या जैसी उत्साही महिलाओं ने विशेष भागीदारी की।
No comments:
Post a Comment