Upgrade Jharkhand News. Inner Wheel Club Jamshedpur West ने 22 जुलाई को साकची हाई स्कूल में किशोरी बालिकाओं के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधन प्रदान करना था। इस अवसर पर डाबर इंडिया की ओर से डॉ. आशू ने मासिक धर्म स्वच्छता और सामान्य स्वास्थ्य (General Health) पर एक प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने लगभग 40 उपस्थित किशोरी छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान सफाई, संक्रमण से बचाव, तथा आत्म-देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल भाषा में दीं।
क्लब की ओर से सभी उपस्थित छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण भी किया गया, ताकि उन्हें स्वच्छता बनाए रखने में सहायता मिल सके। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमामय और उपयोगी रहा, जिसे सभी छात्राओं और स्कूल प्रशासन ने सराहा। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सनोबर हसन, उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा, पी० पी० अमीता सिन्हा, संपादिका उषा महातो, अनुप सोहनपाल, जया चौधरी एवं मृदुला साहा उपस्थित थीं। Inner Wheel Club Jamshedpur West सदैव समाज के संवेदनशील विषयों पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment