Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai सलमान खान ने लॉन्च किया इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2, बने ब्रांड एम्बेसडर Salman Khan launches Indian Supercross Racing League Season 2, becomes brand ambassador

 


Mumbai (Chirag) सलमान खान बेशक देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज करते हैं। चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, उनकी अलग ही पहचान है और उनका बड़ा और वफादार फैन बेस है। जहां उन्होंने हमेशा अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया है, वहीं अब वह इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) में निवेशक बनने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लीग के सीजन 2 की शुरुआत की है। सलमान खान मोटरस्पोर्ट को आम लोगों तक पहुंचाने और घरेलू नाम बनाने का इरादा रखते हैं। सुपरस्टार ने इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीजन 2 की शुरुआत की है, जहां वह ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका भी निभा रहे हैं। उनकी बड़ी पहुंच, हर उम्र और वर्ग में पसंद किए जाने और खुद मोटरसाइकिल और फिटनेस के शौक की वजह से ISRL अब खास लोगों तक सिमटी खेल से निकलकर सबके बीच पहुंचने की तैयारी में है।



भारत में सुपरक्रॉस को बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए सलमान खान ने 'ISRL प्रोविंग ग्राउंड्स' की शुरुआत की है, जो देश में मोटरस्पोर्ट को शुरू से बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस मजेदार मोटरसाइकिल रेसिंग लीग से सलमान के जुड़ने से लोगों में इसका शौक और भी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे यह खेल पूरे भारत में और ज्यादा फेमस हो सकता है। इवेंट में सलमान खान ने कहा, "मुझे हमेशा से मोटरसाइकिल और ऑफ-रोडिंग का शौक रहा है। जब मैंने देखा कि ISRL किस तरह दुनिया के बेहतरीन रेसर्स को एक साथ ला रहा है, देश के अपने रेसर्स को मौका दे रहा है और इस खेल से जुड़ा पूरा माहौल और तरीका तैयार कर रहा है, तो मुझे लगा कि इसमें सिर्फ चेहरा बनकर नहीं, दिल से जुड़ना चाहिए। यह लीग सीमाओं को तोड़ने की बात करती है और यही बात मुझे बहुत पसंद है। 'ISRL प्रोविंग ग्राउंड्स' की शुरुआत के साथ हम भारत के युवाओं को वो सपोर्ट, साधन और ट्रेनिंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे बड़े सपने देख सकें और दुनिया के मंच पर मुकाबला कर सकें। साथ ही ISRL जिम्मेदारी से बाइक चलाने और रेसर्स व फैंस के लिए सुरक्षा को भी उतना ही जरूरी मानता है।"



इसके अलावा, सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में बड़ी और जोरदार कमर्शियल फिल्में शामिल हैं, जैसे उनकी अगली और बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान, जिसका पहला लुक आते ही लोगों में दिलचस्पी बढ़ गई है। वहीं अगर सलमान की कबीर खान के साथ फिर से जोड़ी बनती है, खासकर बजरंगी भाईजान 2 को लेकर, तो यह उनके पहले के काम जैसी दिल से जुड़ी कहानियों की ओर एक बार फिर वापसी हो सकती है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template