Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए आमिर खान को देशभर के एक्सहिबिटर्स ने दिया खास सम्मान Aamir Khan was given a special honor by exhibitors from across the country for 'Sitare Zameen Par'

 


एक्सहिबिटर्स ने आमिर खान को किया सम्मानित, ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए मिला स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड

Mumbai (Chirag) आमिर खान की सितारे ज़मीन पर, जो उनकी आइकोनिक फिल्म तारे ज़मीन पर की एक आत्मिक सीक्वल मानी जा रही है, इस साल की सबसे पसंद की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज़ बन चुकी है। 10 नए चेहरों को लॉन्च करने वाली इस फिल्म की कहानी में हंसी, इमोशन और उम्मीद का जो मेल है, उसने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के दिल को छू लिया है। जब ज़्यादातर फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज़ करने का रास्ता अपना रहे हैं, आमिर ने इसे सिनेमाघरों में लाने का फैसला लिया, जिसे देशभर के सिनेमा मालिकों और एग्ज़िबिटर्स ने खूब सराहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा है। इसने न सिर्फ़ आमिर की सेंसिटिव स्टोरीटेलिंग को फिर से साबित किया है, बल्कि थिएटर में परिवार के साथ देखने वाली फिल्मों की अहमियत को भी एक बार फिर सामने रखा है।


फिल्म की ज़बरदस्त कामयाबी का जश्न मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एग्ज़िबिटर्स की तरफ़ से एक खास शाम रखी गई, जिसमें आमिर खान खुद शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान जब एग्ज़िबिटर्स ने आमिर को सम्मान के तौर पर छोटी-छोटी यादगार चीज़ें भेंट कीं, तो वो पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।


PVR सिनेमाज़ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है!✨ PVR INOX पिक्चर्स और सिनेपोलिस ने मिलकर सितारे ज़मीन पर की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास शाम रखी, जिसमें देशभर के एग्ज़िबिटर्स शामिल हुए और मिस्टर आमिर खान को सम्मानित किया गया। चलिए जश्न मनाते हैं इस फिल्म की सफलता और उस शाम का जो पूरी तरह सिनेमा के नाम रही!🍿”



आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।



आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template