Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai हांस जिमर ने बीच में ही क्यों रोकी रामायण पर नमित मल्होत्रा की बात, Why did Hans Zimmer stop Namit Malhotra's talk on Ramayana in the middle?

 


Mumbai (Chirag) 5,000 साल पहले की इस कहानी को आज दुनियाभर के 2.5 अरब से ज्यादा लोग मानते और पूजते हैं। रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हमारी विरासत है। नमित मल्होत्रा की 'रामायण' को अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में माना जा रहा है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने प्रकाश गुप्ता के पॉडकास्ट में बताया कि जब 'द लायन किंग' और 'इंटरस्टेलर' जैसे बड़े फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर हैंस जिमर को पहली बार इस कहानी के बारे में बताया गया, तो उनका क्या रिएक्शन था।



नमित ने बताया कि जब उन्होंने हैंस जिमर को रामायण की कहानी समझाना शुरू किया तो हैंस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। नमित ने कहा, "हैंस ने मुझसे कहा कि कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है।" जब नमित ने वजह पूछी तो हैंस ने जवाब दिया, "ये तो ऐसी चीज है जो हमारे समझ से भी आगे है। इसे हमें समझाने की जरूरत ही नहीं है।"नमित ने आगे बताया कि हैंस जिमर ने उनसे कहा, "तुम्हें मुझे रामायण समझाने की जरूरत नहीं है। जो कहानी हजारों सालों से जिंदा है, पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी उतनी ही अहम है, उसे हमें समझाने की जरूरत नहीं है। उसमें कुछ तो खास है, जो आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है। हमें बस इसे मानना है और अपनी तरफ से सबसे अच्छा काम करना है, क्योंकि ये हमारे बस की बात नहीं है, ये हमसे भी ऊपर की चीज है।"



नमित के लिए हंस ज़िम्मर की ये बात सुनना काफी खास रहा। नमित ने कहा, "मुझे लगा, ये कितनी खूबसूरती से कहा एक ऐसे इंसान ने जो रामायण के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन फिर भी उसने सम्मान दिया और कहा कि बस इस बात की कदर करनी चाहिए कि ये कहानी आज भी जिंदा है, लोग इससे दिल से जुड़े हैं और इसके लिए जुनून रखते हैं… बस यही काफी है। मुझे इससे ज्यादा कुछ जानने की जरूरत नहीं थी।”नितेश तिवारी के निर्देशन में और नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज, 8 बार ऑस्कर जीत चुकी DNEG और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के साथ मिलकर बनी ये दो भागों वाली भव्य फिल्म IMAX में दुनियाभर में रिलीज होगी, पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template