Upgrade Jharkhand News. आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रामगढ़ के नेमरा स्थित पैतृक आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद स्मृति शेष स्व0 दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जन आंदोलन के जीवंत प्रतीक माननीय स्व0 शिबू सोरेन जी के निधन से अत्यंत दु:खी एवं नि:शब्द हूं।
कहा कि हम सब दिशोम गुरूजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, उनका जीवन समर्पण सेवा और सद्भाव का एक अद्वितीय उदाहरण रहा है।उन्होंने कहा कि झारखंड की 3.5 करोड़ जनता दिशोम गुरुजी के योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोय रखेगी। पुरेंद्र नारायण ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि इस कठिन समय में आपका धैर्य, साहस एवं गुरुजी के सपनों को साकार करने की इच्छाशक्ति युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष सकला मार्डी, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, प्रभाष झा, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, विमल दास, संतोष यादव, भोला रवानी आदि भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment