Upgrade Jharkhand News. औद्योगिक क्षेत्र के छठे चरण में स्थित शांति सीमेंट नामक कंपनी में मंगलवार की सुबह करीब दो बजे चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों द्वारा लगभग चार टन लोहे का रड व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई गई है। बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के क्रम में चोरों द्वारा कंपनी के सुरक्षा गार्ड के मोबाइल की छिनतई कर उसके साथ मारपीट भी की गई। साथ ही, बिजली के पैनल रुम का ताला भी तोड़ दिया गया।
इसकी सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु पुलिस को देखते ही सभी वहां से भाग खड़े हुए। कंपनी न्यू हाऊसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर एक निवासी पियूष नागोलिया की बताई जाती है। इस बावत कंपनी के मैनेजर विवेक आनन्द द्वारा आदित्यपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
उंक्त घटना को लेकर उद्यमी संगठन इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार के नेतृत्व में उद्यमियों की टीम आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की से मिल कर उन्हें घटना से अवगत कराते हुए मामले का त्वरित उदभेदन कराने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने उद्यमियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया। थाना प्रभारी ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने तथा इस मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment