Upgrade Jharkhand News. जेएलकेएम नेता तरुण महतो एवं निखिल महतो के नेतृत्व में एक मुखिया के घर का घेराव करना कौन सा राजनीतिक में लिखा है। यह बातें खूंटी पंचायत भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मुखिया सुकराम बेसरा ने कही। मुखिया ने कहा कि शुक्रवार को कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा आंदोलन का मैं समर्थन में था। पर अपर उपायुक्त द्वारा बार-बार माईकिंग के माध्यम से बुलाए जाने पर जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे और जनता के हित का ही बात रखा हूं।
बावजूद तरुण महतो एवं निखिल महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा मेरे घर पर का घेराव किया गया। जो सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह भी फैलाया जा रहा है कि मुखिया कंपनी के से रुपया लेकर सेटिंग हो गया है। मुखिया ने उन लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि इस बात का हुए प्रमाण कर दे अन्यथा उनके ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी ने कही कि जनता की हित को देखते हुए मैंने जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची थी और जनता के हित का ही बात रखी हूँ, परंतु जेएलकेएम नेता तरुण महतो की ओछी राजनीति के कारण मुखिया का घर घेराव किया गया।
मैं मुखिया के घर का घेराव करने की सूचना पर वहां पहुंची थी। उस समय जेएलकेम कार्यकर्ता मुखिया पर काफी अश्लील गाली गलौज कर रहे थे। जो शराब की नशे में थे। मेरे लाख समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे थे। उन सभी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व कर रहे लोगों द्वारा यह सिखाया गया था कि जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया कंपनी से गाड़ी एवं रुपया लिया है। जिला परिषद ने स्पष्ट रूप से कहा कि आरोप लगाने वाले यह प्रमाण सिद्ध करें अन्यथा उन लोगों पर मामला दर्ज की जाएगी। इस मौके पर ग्रामप्रधान ज्ञान चांद महतो, ग्राम प्रधान कृष्ण चंद्र महतो, वार्ड सदस्य गोविंद सिंह मुंडा, सोमचांद मार्डी, वार्ड सदस्य जगदीश महतो, संजीव टुडू, केशव महतो, अपूर्व सिंह, शंकर हांसदा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment