Jamshedpur (Nagendra) । अखिल भारतीय भुइंयाडीह कल्याण समिति एवं सेंट्रल भीम बिरसा मुंडा फुटबॉल एकेडमी के द्वारा 14 अगस्त से 15 अगस्त तक दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शहीद कालीपदो भुइंया की स्मृति में दुर्गा पूजा मैदान भुइंयाडीह में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त विषय के संबंध में भालूबासा स्थित मिस्टी इन होटल में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025, 78वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगाँठ पर एवं स्व० कालीपदो भुईयों की स्मृति में अखिल भारतीय भुईया समाज, कल्याण समिति एवं सेन्ट्रल भीम बिरसा मुण्डा फुटबॉल एकेडमी के द्वारा दो दिवसीय विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 14/08/2025 से 15/08/2025, तक मुईयाँडीह दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित किया गया है।
उसी के संदर्भ में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन-मिष्टी इन होटल, भालुबासा, जमशेदपुर में रविवार को आयोजित किया गया । इस संवाददाता सम्मेलन को फुटबॉल एकेडमी के मुख्य संरक्षक सह-पूर्व मंत्री दुलाल भुईया ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में कुल 30 टीमें भाग लेंगी जिसमें 09 महिला टीम भी शामिल होगी। फुटबॉल टूर्नामेंट में पटमदा, बोड़ाम सहित कोल्हान के तीनों जिला एवं बंगाल से भी खेल टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में खेल टीमों के लिए इंट्री फीस 1100 सौ रुपए रखा गया है। विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 09 साईकिल एवं उप विजेता टीम को 07 साईकिल तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 05 साईकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलाव अन्य कई पुरस्कार भी दिए जायेगे।
फुटबॉल टूर्नामेंट में ध्रूमपान निषेध पर विशेष फोकस किया गया है, साथ ही जो खिलाड़ी एवं खेल टीम नशापान करेंगे उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों द्वारा नशापान के विरोध में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री दुलाल भुईया के साथ बिप्लब भुइंया, हरि मुखी, बादल भुइंया, कृष्णा भुइंया, कुंज विभार , उमाकांत दास, चेतन मुखी ,सुनील दास , निरंजन , रंजीत दे, सुत्रोल प्रमाणिक , लालू भुईया ,सागर भुईयाँ ,जोलेश भुइंया, मंगल नायक राज भुईया, मनोरंजन ,बीन्द्र सिंह , जीवन भुईयाँ ,जोगेश कालिन्दी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment