Upgrade Jharkhand News. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में दादा-दादी दिवस बड़े ही गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर का उद्देश्य बच्चों के जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी के अमूल्य योगदान को सम्मान देना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और दादा-दादी की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, गीत, लघु नाटिका और रोचक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। विभिन्न खेलों में दादा-दादी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम में आनंद और उत्साह का संचार हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह, सचिव डॉ. डी. पी. शुक्ला, अध्यक्ष अखिलेश दुबे एवं विद्यालय प्रबंधन के अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के सम्मिलित प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन पीढ़ियों के बीच संबंधों को मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं आभार व्यक्त करने के साथ हुआ, जिसमें स्कूल प्रबंधन के सहयोग तथा सभी दादा-दादी के स्नेहपूर्ण आगमन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। दादा-दादी दिवस समारोह ने विद्यालय की उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया, जो बच्चों में पारिवारिक संस्कार, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं।




No comments:
Post a Comment