Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय के सफल मार्गदर्शन में आयोजित मासिक व स्पेशल लोक अदालत का आयोजन जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय और घाटशिला अनुमंडल न्यायालय में शनिवार को लगाई गई । उक्त लोक अदालत में कुल 2753 मामलों का निष्पादन किया गया। इन मामलों के निष्पादन से 56210944 का राजस्व की बसूली हुई हैं। इन मामलों के निष्पादन के लिए कुल 13 बेंचों का प्रबंध किया गया था। मामलों में एनआई एक्ट के 553 मामले में 67944.53 रूपए की समझौता हुई हैं।
सड़क दुर्घटना क्लेम केस के 8 मामले में 4500000 लाख रूपए का इनशोंरेंश कंपनी द्वारा पीड़ित को भुगतान की गई। बिजली बिल के 85 मामलों में 419000 लाख रूपए की राजस्व बसूली गई हैं। इस प्रकार आपराधिक मामले के 9 मामले में 279000 की बसूली हुई हैं। लैंड रेवयेनयु के 2019 मामले का निष्पादन हुआ जिसमें 4867000 रूपए की बसूली की गई हैं। इन मामले के निष्पादन के साथ -साथ पारिवारिक के कुल 47 मामले एवं अन्य 22 मामले शामिल था।
No comments:
Post a Comment