Jamshedpur (Nagendra) । केरला पब्लिक स्कूल, मानगो में पांचवां सीआईएससीई रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी की, जिसमें जमशेदपुर और रांची जोन के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर स्कूल के मैनेजिंग कमिटी की सदस्य मुख्तार आलम खान, स्कूल की प्रिंसिपल रूप घोष और ऊषा राजशेखरन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। वहीं केरला पब्लिक स्कूल, मानगो की प्राचार्या रूपा घोष ने अपने संबोधन में गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि "हमारे विद्यालय को इस रीजनल चैंपियनशिप की मेज़बानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन युवा खिलाड़ियों द्वारा दिखाया गया अनुशासन और साहस वास्तव में सराहनीय है । हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हैं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।" यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला है , बल्कि सीआईएससीई की समग्र शिक्षा प्रणाली के उस दृष्टिकोण को भी सशक्त करता है जिसमें शारीरिक विकास को स्कूली शिक्षा का एक अहम हिस्सा माना जाता है।
इस आयोजन में कुल 60 युवा मुक्केबाज़ों ने विभिन्न आयु और भार वर्गों में उत्साहपूर्वक प्रतिस्पर्धा की। यह चैंपियनशिप ताकत, अनुशासन और खेल भावना का उत्सव रही, जहां सीआईएससीई से संबद्ध स्कूलों के युवा खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास और कौशल के साथ रिंग में प्रवेश किया। स्कूल परिसर उत्साह, जयकारों और खेल के ज़रिए युवा सशक्तिकरण की ऊर्जा से भर गया। कार्यक्रम का समापन प्रभावशाली पदक तालिका के साथ हुआ, जो स्कूली मुक्केबाज़ी में उभरती प्रतिभा को दर्शाती है।
विभिन्न वर्गों में पदक विजेता निम्न प्रकार है: अंडर-19 श्रेणी : लड़कियाँ : 7 स्वर्ण पदक जीते और
लड़के : 8 स्वर्ण पदक जीते। डर-17 श्रेणी : लड़कियाँ : 8 स्वर्ण, 2 रजत पदक जीते और लड़के : 10 स्वर्ण, 2 रजत पदक जीते। अंडर-14 श्रेणी : लड़कियाँ : 8 स्वर्ण, 2 रजत पदक जीते और लड़के: 10 स्वर्ण, 2 रजत पदक जीते।
No comments:
Post a Comment