Upgrade Jharkhand News. सोशल मीडिया की प्रेम में हजारीबाग के बरही से लगभग 220 किलोमीटर दूरी तय कर अपनी प्रेमी के पास पहुंचे इंटर की छात्रा को शनिवार की देर रात चौका पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सरायकेला पुलिस मुख्यालय में सुरक्षित रखा है। दरअसल यह मामला है चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा मार्ग स्थित एक दुकान में जब एक 18 वर्षीय छात्रा गीता टुडू अपने प्रेमी से मिलने के लिए चौका थाना क्षेत्र के जुरगु गांव जा रही थी। छात्रा गीता टुडू ने बताई की सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले 2 साल से चौका थाना क्षेत्र के जुरगु निवासी बुधराम मुर्मू से प्यार हो गया है।
इसके बाद गीता ने अपने प्रेमी को चौका पहुंचने के बाद फोन पर बात किया कि हम चौजा पहुंच गए हैं, आप हमें रिसीव करने के लिए पहुंचे। परंतु उनका प्रेमी के नहीं पहुंचने पर राशन दुकानदार ने चौका पुलिस को इसकी सूचना दिया। सूचना पर चौका पुलिस पहुंची तथा पूरे मामले की छानबीन किया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि चौका थाना क्षेत्र के जुरगु निवासी बुधराम मुर्मू नामक युवक से 18 वर्षीय इंटर कॉलेज बरही के छात्रा का प्रेम संबंध हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बुलाया गया परंतु शायद उसकी शक्ल सूरत देखकर प्रेमी उसे स्वीकार करने पर एतराज जताया। इसके बाद पुलिस ने उसके परिवार से मिलाने को लेकर दूरभाष पर बात किया एवं उसे सरायकेला में सुरक्षित रखा गया है।
No comments:
Post a Comment