Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur एफ.टी.एस. युवा ने “शबरी बस्ती – संडे पाठशाला फनशाला” की शुरुआत की FTS Youth started “Shabri Basti – Sunday School Funshala”

Jamshedpur (Nagendra) एफ.टी.एस. युवा जमशेदपुर द्वारा “शबरी बस्ती – संडे पाठशाला फनशाला” का शुभारंभ किया गया। यह एक राष्ट्रीय पहल है जिसके अंतर्गत शहर की झुग्गी बस्तियों के बच्चों को प्रत्येक रविवार को मनोरंजक तरीके से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करना है। पहला सत्र कन्वीनर श्रीमती पायल मूनका के निवास (पी.एस. दुग्गल, सी.एच. एरिया) पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एफ.टी.एस. कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील बगरोडिया, सचिव अभिषेक गर्ग, एफ.टी.एस. युवा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गर्ग, युवा सचिव पियूष चौधरी, संयुक्त सचिव श्रीमती पायल मूनका, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वेता गोयल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। बच्चों को भगवान गणेश की कथा सुनाई गई, जिस पर उन्होंने नाट्य प्रस्तुति भी दी। साथ ही गणेश जी की चित्रकला, मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाना तथा अंत में सामूहिक गणेश आरती कराई गई। आस-पास की बस्तियों से आए बच्चे आयुषी प्रधान, रूपेश महतो, रोज़ कश्यप, अर्शिफा और एंजल कश्यप ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं, एफ.टी.एस. के बच्चे दक्षिता चौधरी और नीवन मूनका ने भी सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि गर्ग, अध्यक्ष एफ.टी.एस. युवा जमशेदपुर ने कहा कि “शबरी बस्ती के माध्यम से हम वंचित बच्चों तक शिक्षा और संस्कार को आनंददायी रूप में पहुँचाना चाहते हैं।



 यह पहल प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से जारी रहेगी।”सचिव पीयूष चौधरी ने कहा कि अब से हर रविवार यह विशेष पाठशाला– फनशाला आयोजित होगी, जिसमें अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों का समन्वय किया जाएगा। अंत में सभी बच्चों ने स्वादिष्ट अल्पाहार का लुत्फ उठाया! सभी ने इस प्रयास की सराहना की ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template