Jamshedpur (Nagendra) । बालिगुमा स्थित शहीद मनोरंजन, वास्तु विहार में एशियान एंटरप्राइजेज के नए कार्यालय का उद्घाटन समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। यह अवसर न केवल कंपनी के विस्तार का प्रतीक था, बल्कि इसके सामाजिक और मानवीय मूल्यों की एक झलक भी प्रस्तुत करता है। कार्यालय उद्घाटन से पूर्व गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा एवं दो दिवसीय रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का संगम देखने को मिला। समारोह में क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर रंजन सिंह, राखल सोरेन, दीपक रंजीत, सागर पॉल, ललन प्रसाद, बादल डोरा, सुबोध गौड़, मुकेश गौड़, चंदन चौहान, सुनील रजक, पवन सिंह, लव कुमार निराला उर्फ राजू नेता, सोनू सिंह, पवन ओझा, चंदन सिंह, भवानी सिंह और कुमार आकाश सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
कंपनी के संचालनकर्ता चमन सिंह ने इस अवसर पर बताया कि "एशियान एंटरप्राइजेज" पिछले 12 वर्षों से न केवल व्यावसायिक क्षेत्र में कार्यरत है, बल्कि समाज सेवा को भी अपनी ज़िम्मेदारी मानते हुए निरंतर सक्रिय रही है। लॉकडाउन काल में कंपनी द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लंगर की व्यवस्था, जरूरतमंदों तक घर-घर राशन पहुंचाने का कार्य और कई अन्य मानवीय प्रयास किए गए। नया कार्यालय सतत विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और समर्पित नेतृत्व का प्रतीक है। यह स्थान न केवल व्यावसायिक संचालन का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक सहभागिता और सेवा के लिए भी एक नई दिशा प्रदान करेगा। यह उद्घाटन समारोह चमन सिंह जी के दृढ़ संकल्प, सामाजिक सोच और सेवा भावना का साक्षात प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment