Upgrade Jharkhand News. डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के इको क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में हैंडमेड पेपर निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौरु फाउंडेशन की सदफ और दीपक ने किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कागज का अत्यधिक दुरुपयोग हो रहा है, जिसे पुनः उपयोग में लाना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को पुराने पन्नों से नया पन्ना बनाने की प्रक्रिया कर के समझाई। कागज के टुकड़ों को पानी में भिगोकर, पीसकर गूदा तैयार किया गया और छलनी की सहायता से नए पन्ने बनाए गए।
साथ ही फूलों जैसे प्राकृतिक तत्व मिलाकर आकर्षक पेपर बनाने की तकनीक भी प्रदर्शित की गई। यह वर्कशॉप गुरु फाउंडेशन और डीबीएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था कोरू फाउंडेशन और DBMS के साथ एक m o u के तहत आयोजन हुआ. शिक्षिका मिस मौसमी की उपस्थिति में कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।सचिव Sripriya Dharmarajan और संयुक्त सचिव सुधा दिलीप के अथक प्रयास से ही कार्यक्रम सफल हो पाया
No comments:
Post a Comment