Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम की ओर से आज दिनांक 3 अगस्त 2025 (रविवार) को संस्कृति सदन दाहिगोड़ा, घाटशिला में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 113 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मधुमेह (डायबिटीज) जांच, रक्तचाप (बीपी) जांच आदि शामिल थे। मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गईं। डॉ विशाल केशरी ने निःशुल्क सेवा प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू ने शिविर में उपस्थित होकर उद्घाटन किया। संगठन की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
संस्कृति सांसद के अध्यक्ष तापस चटर्जी को भी सम्मानित किया गया और पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जिला अध्यक्ष एस एन पाल को जाता है, जिनके कुशल मार्गदर्शन और देखरेख में यह आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संगठन के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वेद प्रकाश, धीरज कुमार झा ,वाई दुर्गा राव ,जावेद , अशरफ ,महावीर प्रसाद ,अनिल यादव, मुकेश कुमार ,संतोष कुमार सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment